Viral Video: सहारनपुर की वायरल पोलिंग एजेंट ईशा अरोरा ने बताई अपने वायरल होने की वजह
Viral Polling Agent: पिछली बार चुनाव में पीली साड़ी वाली पोलिंग एजेंट अपनी खूबसूरती की वजह से वायरल हुईं थी तो इस बार सहारनपुर में पोलिंग एजेंट ईशा अरोरा अपनी क्यूटनेस और खूबसूरती की वजह से वायरल हो गईं. SBI में कार्यरत ईशा आरोरा से जब उनके वायरल वीडियो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं यही कहूंगी कि लोगों को समय का पाबंद होना चाहिए और वे हैं, नहीं तो इतना बड़ा चुनाव कराना संभव नहीं होता। मुझे वीडियो में इसे देखने का समय नहीं मिला।" यह चुनाव का समय है और समय पर आना मेरा कर्तव्य था इसलिए मैं व्यस्त था। यह मेरी समय की पाबंदी और निष्ठा के कारण वायरल हो गया.''