video- शाकंभरी देवी मंदिर से लौटते श्रद्धालु जल सैलाब में फंसे, जवानों नें किया रेस्क्यू
सहारनपुर में माता शाकुम्भरी के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं को स्थानीय पुलिस ने नदी में अचानक आये पानी से बाहर निकाला. बच्चों को गोद में लेकर एक पुलिस का जवान बीच नदी से बाहर लाता हुआ दिखाई दिया. ऐसे समय में स्थानीय दुकानदारों का भी प्रशासन के सहयोग में विशेष योगदान रहा. गनीमत रही की पानी की गहराई ज्यादा नहीं थी.