PM Modi Duplicate: अपनी समस्या लेकर जन सुनवाई में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमशक्ल, देख सब रह गए हक्के-बक्के...
Aug 13, 2022, 17:33 PM IST
PM Modi Duplicate: यूपी के सहारनपुर एसएसपी दफ्तर में जन सुनवाई के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमशक्ल अभिनंदन पाठक पहुंचे. जब पीएम मोदी के हमशक्ल एसएसपी दफ्तर पहुंचे तो वहां बैठे लोगों के साथ-साथ जन सुनवाई कर रहे एसपी ट्रैफिक भी भौचक्के रह गए. सब बहुत देर तक अभिनंदन पाठक को देखते रहे, लेकिन जब उन्होंने एसपी ट्रैफिक को अपना परिचय दिया और बताया कि वह प्रधानमंत्री जैसे दिखते हैं और अपनी एक समस्या को लेकर यहां आए तब जाकर कहीं एसपी ट्रैफिक को पूरा मामला समझ मे आया . इसके बाद उनकी समस्या को सुना और सम्बंधित अधिकारियों को मामले में तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए. दरअसल, हूबहू प्रधानमंत्री मोदी की तरह दिखने वाले अभिनंदन पाठक सहारनपुर के ही रहने वाले हैं और अक्सर अपने इस चेहरे को लेकर चर्चाओं में रहते हैं.