मुस्लिम मंच के राव मुशर्रफ ने किया शिवलिंग का जलाभिषेक, कहा: जल्द बाबा बुलाएंगे वाराणसी!
Sep 16, 2022, 16:27 PM IST
Rashtriya Muslim Manch Rao Musharraf Shivalinga Pooja: राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के जिला संयोजक राव मुशर्रफ अली पुंडीर ने देवबंद इलाके के एक शिव मंदिर में पहुंचकर शिवलिंग का जलाभिषेक किया. इतना ही नहीं, राव मुशर्रफ अली ने जलाभिषेक के अलावा मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना भी की. इश अवसपर पर राव मुशर्रफ ने कहा कि जल्दी ही भगवान भोलेनाथ उन्हें वाराणसी बुलाएंगे. शिवलिंग पर जल अर्पित करने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर किया जा रहा है.