WATCH: 77 दीप, 7 परिक्रमा, सैनिकों ने ऐसे मनाई रक्षाबंधन, देखिए वीडियो
Aug 30, 2023, 20:23 PM IST
Rakshabandhan: सहारनपुर देहरादून रोड स्थित रिमोउंट डिपो में वंदे मातरम मिशन एक चिनगारी ट्रस्ट के नेतृत्व में आर्मी के जवानों को बहनों ने बांधी राखी. इस दौरान जवानों को पगड़ी पटका माला पहनकर स्मृति चिन्ह बैठकर सम्मानित किया गया, सैनिकों के 7 परिक्रमा कर 77 दीप जलाकर पूजा आरती फूलों की बरसात के साथ सम्मानित किया गया. देखिए वीडियो.