Monkey Viral Video: बंदर बन गया अधिकारी, दफ्तर पहुंच कर रजिस्ट्री विभाग की फाइलों की करने लगा जांच
Saharanpur Monkey Viral Video: सहारनपुर की बेहट तहसील में अधिकारी बनकर पहुंचे वानर राज की रजिस्ट्री विभाग की फाइलों की जाँच, जी है ये आपको सुनने में अटपटा जरूर लग रहा होगा पर जो वीडियो सोशल मिडिया में वायरल हो रही है उसमे तो वानरराज फाइलों को चेक करते दिख रहे है. यह वीडियो बेहट तहसील के रजिस्ट्री विभाग की बताई जा रही है.