Sakshi Neetu Chat Leaked: साक्षी का था भागने का प्लान!, मर्डर से पहले सहेली से हुई व्हाट्सएप चैट से सनसनीखेज खुलासे
Jun 02, 2023, 13:18 PM IST
दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके से रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना में अब कई खुलासे हो रहे हैं, पुलिस को साक्षी और नीतू के बीच हुई चैट से अहम सुराग मिला है. आपको बता दें ये चैट छह मई की बताई जा रही है, इस चैट नीतू ने लिखा साक्षी कहां है तू, बात नहीं करेगी, इसमें साक्षी नीतू को बताती है कि उसके परिवार वालों ने मोबाइल छीन कर उसे घर में बंद कर दिया है,साथ ही साक्षी कहती है कि घरवालों ने फोन भी छीन लिया है, मैं क्या करूं, भाग जाऊंगी..देखिए वीडियो....