Video: इश्क में अंधी शबनम ने अपने मां-बाप, भाई-भतीजे को ही कुल्हाड़ी से काट दिया
Feb 19, 2021, 13:30 PM IST
12 साल शबनम नाम की एक लड़की अपने माता-पिता, भाई-भाभी और भतीजे के साथ एक हवेली में रहती थी. उसे सलीम नाम के मजदूर से मोहब्बत हो गई, लेकिन परिवार वाले शादी को राजी नहीं हुए. इस बात को लेकर शबनम में इतना गुस्सा था कि अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसने उन लोगों की जान लेने का प्लान बनाया, जिन्होंने पढ़ा-लिखाकर उसे इस काबिल बनाया कि वह शिक्षामित्र के पद तक पहुंची. शबनम ने सलीम के साथ मिल कर अपने 9 महीने के भतीजे और परिवार के बाकी 6 लोगों की कुल्हाड़ी से बार-बार वार कर हत्या कर दी. विस्तार से देखें ये वीडियो...