एल्विस यादव पर बरस पड़ीं राखी सावंत, सलमान खान पर कह दी ये बड़ी बात
BIGG Boss: राखी सावंत से बिग बॉस सलमान खान द्वारा एल्विस यादव को डांटने पर सवाल किया गया. सलमान के 4-5 मिलियन फॉलोअर कम होने पर राखी बोलीं, सलमान खान को इससे फर्क नहीं पड़ेगा.बोलीं, किसी का चुम्मा लिया होगा एल्विस ने.राखी सावंत की बैंड बजा सकते हैं तो एल्विस क्या चीज है. बोले, लड़की की बात होगी तो सलमान भड़केंगे ना.