Sohail Khan के Birthday Bash में पहुंची `Khan Family`, बी-टाउन सेलेब्स भी आए नज़र
Salman Khan in Sohail Khan Birthday: सोहेल खान की बर्थ-डे पार्टी में पहुंचा खान परिवार। पार्टी में अरबाज, सलीम खान, हेलेन, सुशीला चरक, अरहान खान और मंदाना करीमी भी हुए शामिल। भाई सोहेल खान का बर्थ-डे सेलिब्रेट करने पहुंचे सलमान खान। सोहेल खान की बर्थडे पार्टी में रितेश देशमुख अपनी वाइफ जेनेलिया डिसूजा के साथ पहुंचे। निखिल द्विवेदी और अरमान मलिक भी सोहेल खान की बर्थ-डे पार्टी में पहुंचे।