Lucknow Video: ब्राह्मण बनाम ठाकुर की लामबंदी में बदला ऋतिक हत्याकांड, सपा नेता मिलने पहुंचे
Jul 29, 2024, 13:23 PM IST
Lucknow Video: यूपी में 21 जुलाई को हुए ऋतिक हत्याकांड मामले में पीड़ित परिवार से समाजवादी पार्टी का 19 सदस्य प्रतिनिधि मंडल मिलने पहुंचा. मंडल की अगुवाई सांसद आर के चौधरी और संतोष पांडे ने की. मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार को सरकार से मुआवजा और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. देखें वीडियो.