फिर वायरल हुआ नौटंकीबाज सपा नेता का वीडियो, गांधी जयंती पर तीन साल पहले फूटफूटकर रोये थे
Sambhal Video: संभल में नौटंकी बाज सपा नेता फिरोज खान की एक और नौटंकी सामने आई है. गांधी जयंती पर उन्होंने वाहन में फर्जी मरीज के साथ गांधी जी की प्रतिमा को छिपाकर ले जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया. इस दौरान सपाइयों और पुलिस के बीच जमकर नोक-झोंक और छीना-झपटी हुई. प्रशासन पर आरोप लगाते हुए फिरोज खान ने कहा कि उन्हें गांधी जी की प्रतिमा स्थापित करने से रोका जा रहा है. इससे पहले भी फिरोज खान गांधी जी की प्रतिमा के सामने रोने की नौटंकी के वायरल वीडियो से चर्चा में आए थे. सपा की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य फिरोज खान को सपा कार्यालय पर नजरबंद कर दिया गया है.