UP Chunav Video: चंदौली में सपा MLA की गुंडई- हुड़दंग कर रहे सपाइयों को रोकने पर पकड़ ली DSP की गर्दन!
Dec 05, 2021, 19:00 PM IST
UP Election 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में जबरन पहुंचने का प्रयास कर रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस को रोकना भारी पड़ गया. चंदौली के रामगढ़ पर पुलिस ने सपाइयों को रोका तो सफाई उग्र हो गए और पुलिस पर हमला बोल दिया. इस दौरान सीओ सकलडीहा अनिरुद्ध सिंह और सकलडीहा से सपा विधायक प्रभु नारायण यादव के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हो गई और इसी दौरान बात बिगड़ गई. देखते ही देखते सपाई उग्र हो गए और पुलिस टीम को धक्का देकर आगे बढ़ने लगे. इसके बाद मौके पर पहुंचे DSP की सपा विधायक प्रभु नारायण यादव ने गर्दन पकड़ ली.