NEET-NET Paper Leak को लेकर सपा छात्र सभा का हल्ला बोल, पुलिस ने रोका तो भिड़ गए समाजवादी
UP Paper Leak:सपा छात्र सभा ने मंगलवार को नीट, नेट परीक्षाओं में पेपर लीक और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की कार्यप्रणाली के खिलाफ लखनऊ में विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के चलते विक्रमादित्य मार्ग पर पुलिस ने रास्ता बंद कर दिया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई. बताया जा रहा है कि सपा छात्र सभा के सदस्य सपा कार्यालय से लोक भवन की ओर जुलूस निकाल रहे थे. वे काले झंडे लिए हुए और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे थे. जैसे ही जुलूस विक्रमादित्य मार्ग पर पहुंचा, पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इसके बाद झड़प शुरू हो गई. वीडियो देखें