हमने यूपी में विकास किया, इसी दम पर 2022 में लड़ेंगे चुनाव: नरेश उत्तम
Dec 17, 2020, 15:45 PM IST
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा कि हमारी पार्टी ही नहीं बल्कि पूरा देश ईवीएम पर सवाल उठा रहा है. बैलेट पेपर से चुनाव हुए तो हमारे ज्यादातर कैंडिडेट जीते. इससे पता चलता है कि ईवीएम से बेईमानी होती है. पीएम के गढ़ में सपा ने जीत हासिल की है. वह जी UPUK के खास Real Estate Conclave और Business Leadership Summit में पहुंच थे. उन्होंने कहा हमने यूपी में असल विकास किया है और इसी मुद्दे पर हम 2022 में भी जनता के बीच जाएंगे.