Sambhal News: बल्लियों पर कपड़े की तरह टंगे सपा समर्थक, अखिलेश की रैली का ये वीडियो चौंका देगा
Sambhal News: संभल से अखिलेश यादव की जनसभा का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में सपा समर्थक जनसभा स्थल पर लगाए गए पंडाल की बल्लियों पर टंगे नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों के मना करने के बावजूद ये समर्थक काफी देर तक पंडाल की बल्लियों से टंगे रहे. गुन्नौर विधानसभा इलाके के बबराला में अखिलेश यादव की ये जनसभा आयोजित की गई थी. आप भी ये वीडियो देखें.