कमरिया गाने पर देसी छोरी ने दिखाए ऐसे स्टेप, देखने वालों की फटी रह गई आंख
Oct 17, 2022, 19:54 PM IST
Samar Singh Latest Viral Song: भोजपुरी गायक समर सिंह और नेहा राज का गाना कमरिया सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस गाने पर देसी छोरियां तरह तरह के रील वीडियो बना रही है. एक ऐसी ही देसी छोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में लड़की अपनी अदाओं से लोगों का दिल जीत रही है. देखिए देसी छोरी का धमाकेदार वीडियो...