Sambahadur Public Review: बेजोड़ है सैम बहादुर की कहानी कुर्सियों से चिपके रहे दर्शक, देखने वालों ने किया सैल्यूट
Sambahadur Public Review: विक्की कौशल की बहुप्रतिक्षित फिल्म सैमबहादुर रिलीज हो चुकी है. पब्लिक की मानें तो फिल्म की कहानी बहुत प्रभावित कर रही है. विक्की कौशल के अभिनय की तारीफ सुनने को मिल रही है, और इस फिल्म को लेकर क्या-क्या कहना है पब्लिक का...देखिये सैमबहादुर की जनता द्वारा की गई समीक्षा