Sambhal Video: संभल में रहस्यमयी मौत का कुआं, प्राचीन मंदिर के अवशेष भी खंगाल रही एएसआई
Sambhal ASI Survey Video: संभल के चंदौसी क्षेत्र में बावड़ी की खोदाई जारी है. जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस और PAC तैनात कर सुरक्षा बढ़ाई गई है. प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण की योजना तैयार की गई है. सरथल में मृत्यु कूप और खग्गू सराय में मिले प्राचीन मंदिर पर भी काम जारी है.