Ramleela Video: रामलीला में बार बालाओं का अश्लील डांस, दम पे दम मारे जा गाने पर बार बालाओं के ठुमके
Oct 11, 2024, 18:48 PM IST
Sambhal Video/सुनील सिंह: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है. जहां रामनवमी के त्योहार के चलते शहरी और ग्रामीण इलाको में चल रही राम लीलाओं से इन दिनों भक्ति भाव के माहौल के बीच कई स्थानों पर रामलीला के आयोजक लोगों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हुए नजर आ रहे हैं. रामलीला के धार्मिक मंच पर फिल्मी गानों पर बार बालाओं का अश्लील डांस दिखाया जा रहा है. संभल से भी रामलीला के धार्मिक मंच पर बार बालों के अश्लील डांस का ऐसा ही एक वायरल वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा अश्लील डांस का यह वीडियो बहजोई थाना इलाके के पुराना बाजार के रामलीला के दौरान का है. वायरल वीडियो में रामलीला के धार्मिक मंच पर बार बालाएं फिल्मी गाने ... दम पे दम ...मारे जा दम पर ..अश्लील डांस करती नजर आ रही हैं. रामलीला के धार्मिक मंच पर फिल्मी गानों पर अश्लील डांस कराए जाने से लोगों में रोष है. देखें वीडियो.