गैस हीटर ने छीन ली पति- पत्नी की सांसों की डोर, बच्चा अस्पताल में भर्ती, संभल से हैरान कर देने वाली खबर
Dec 17, 2022, 17:48 PM IST
Sambhal Shocking News: संभल में ठंड से बचाव के लिए बंद कमरे में गैस हीटर जलाकर बच्चे के साथ सोए पति पत्नी की मौत बच्चे को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. आशंका जताई जा रही है कि कमरे में ताजी हवा आने के लिए खिड़की दरवाजा बंद होने की वजह से कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो गई जिसकी वजह से पति-पत्नी की मौत हो गई.