Video: क्या संभल की जामा मस्जिद है हरिहर मंदिर, महंत ऋषिराज गिरी ने दिखाया हजार वर्ष पुराना मंदिर का नक्शा
Sambhal/Sunil Singh: संभल में जामा मस्जिद ही हरिहर मंदिर इसको लेकर विवाद लगातार सुर्खियों में है. अब महंत ऋषिराज गिरी ने एक नक्शा पेश किया है जो हजार वर्ष पुराना है और इसे हरिहर मंदिर का नक्शा बताया है. अब देखना ये है कि इस नक्शे के सामने आने के बाद इस विवाद में क्या नया मोड़ आता है.