Video: कुएं की खुदाई में मिली प्राचीन मूर्तियां... गणेश समेत तीन मूर्तियां करती हैं हैरान
Sambhal Video: संभल के दीपा सराय इलाके में सोमवार को एक कुएं की खुदाई के दौरान दो प्राचीन मूर्तियां मिलीं, जिनमें मां पार्वती की मूर्ति भी शामिल है. यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. संभल में मिलीं मां पावर्ती की दो मूर्तियां, प्राचीन शिव मंदिर के पास खुदाई जारी है.