Video: दबंग युवक की हरकत, एसडीएम के सामने हुआ कैंची से हमला
Sambhal Video: संभल में एक दबंग युवक की हरकतें सामने आई हैं. जिसने एसडीएम वंदना मिश्रा के सामने एक दूसरे युवक पर धारदार कैंची से हमला कर दिया. यह घटना तब हुई जब एस डी एम दो पक्षों के बीच एक जमीनी विवाद का निपटारा करने पहुंची थी. हमलावर युवक ने कैंची को अपनी पेंट की जेब में छिपाकर लाया था और एसडीएम को बताया कि वह इसे सैलून के लिए ले जा रहा था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह मामला हयातनगर थाना क्षेत्र के हसनपुर मुंजवता गांव का है.