`मेरा बाप बदमाश था, मैं भी बदमाश हूं` डायलॉग बोल टशन में आया युवक, अवैध हथियारों के साथ हो रहा वीडियो वायरल
Jun 04, 2022, 12:36 PM IST
संभल\सुनील सिंह: संभल में पुलिस से बेखौफ युवक का अवैध हथियारों के साथ प्रदर्शन करते हुए, सोशल मीडिया पर वायरल टिक टॉक वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में युवक अवैध तमंचे का प्रदर्शन करते हुए, फिल्मी स्टाइल में टशन के साथ- मेरा बाप बदमाश था, मैं भी बदमाश हूं. डायलॉग बोलता नजर आ रहा है.