Money In Groom Garland: दूल्हे के गले में पड़े 22 हज़ार के नोटों पर बदमाशों ने हमला बोला, बारात में जमकर मचाया तांडव
Jun 24, 2023, 10:27 AM IST
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में विशेष समुदाय के युवकों ने गांव में चढ़ रही बरात में दूल्हे पर हमला बोलकर दूल्हे के गले में पड़े 22 हजार के नोटो के हार लूट लिए दूल्हे के साथ लूटपाट होते देख बरात में भगदड़ मच गई और अफरा तफरी फैल गई .विशेष समुदाय के युवकों द्वारा दूल्हे के साथ की गई लूट पाट की घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया. एसडीएम और सी ओ ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर पुलिस सुरक्षा में बरात को चढ़वाया. पुलिस ने दूल्हे के साथ लूट पाट के आरोप में 4 लोगो को हिरासत में लिया है , पुलिस मामले की जांच कर रही है.