Sambhal Viral Video: शहर का सुपरस्टार टॉमी, साहब से नहीं सही गई जुदाई, ढूंढने वाले को 2000 रुपये का इनाम
Sambhal Viral Video: संभल जिले के बहजोई नगर पालिका परिषद के ईओ भूपराम वर्मा का पालतू कुत्ता टॉमी अचानक लापता हो गया है. साहब ने टॉमी की तलाश में लाउडस्पीकर और ई-रिक्शा का उपयोग किया है. अनाउंसमेंट में टॉमी का नाम, रंग और गले के पट्टे का रंग बताया जा रहा है. ई-रिक्शे पर टॉमी के फोटो पोस्टर भी लगाए गए हैं. टॉमी को वापस लाने वाले को 2000 रुपये का इनाम देने का ऐलान किया गया है. 9 दिन से लापता टॉमी की तलाश में साहब काफी परेशान हैं. यह मामला पूरे संभल में चर्चा का विषय बन गया है. लोग टॉमी की वापसी का इंतजार कर रहे हैं.