Sambhal: शादी की रस्मों के बीच वोट डालने पहुंची युवती, आज ही आनी है बारात
Sambhal Nikay Chunav Voting: संभल में मतदाताओं में निकाय चुनाव के लिए वोटिंग को लेकर जोश काफी हाई दिख रहा है. यहां मतदान केंद्र पर एक युवती शादी के रस्मों के बीच वोट डालने पहुंची. युवती की बारात आज ही संभल आनी है.