Zia Ur Rahman Barq Video: मस्जिद है और मस्जिद ही रहेगी... संभल से सपा सांसद के बिगड़े बोल
Nov 22, 2024, 16:40 PM IST
Sambhal Video: उत्तर प्रदेश के संभल से सपा सांसद की एक वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कोर्ट के द्वारा जामा मस्जिद के सर्वे करने के फैसले बयान दिया है. बयान में बर्क ने बोला है कि संभल में शुरू से ही मस्जिद थी, मस्जिद है और मस्जिद ही रहेगी. देखें वीडियो.