Sambhal News: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की `बिजली चोरी` पकड़ी गई, MRI टेस्टिंग में खुल गई पोल
Dec 27, 2024, 13:00 PM IST
Sambhal Bijli Chori ka Video: संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बिजली चोरी के आरोप साबित होने के बाद अब क्या एक्शन होगा? सांसद की बिजली 'चोरी' एमआरआई टेस्टिंग में पकड़ी गई है.मीटर खुला तोबिजली चोरी की सबूत मिले हैं. लैब टेस्ट में 'फेल' हो गए संभल के सांसद का दावा.