Sambhal Ground Report: सुलगते संभल में कैसे बीती पहली रात? जहां हुई थी पत्थरबाजी, फूंकी गई थीं गाड़ियां
Sambhal Violence Ground Report: संभल में रविवार को साजिश के पत्थर चले और कई लोग जख्मी हो गए. हिंसा में कई लोगों की जान भी चली गई. फिलहाल, प्रशासन एक्शन में है और हालात पर काबू है. जिला मजिस्ट्रेट ने अधिसूचना जारी कर संभल में बाहरी लोगों के आने पर पाबंदी लगा दी है. सामाजिक संगठनों के आने की आशंका के बीच पाबंदी लगाई गई है. इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों के प्रवेश पर भी रोक है और जिले की सीमाओं पर कड़ा पहरा लगा दिया गया है. इस बीच हिंसा की रात कैसे बीती ये देखिए.