Sambhal Video: लाइनमैन को पीटने खंभे पर चढ़ गई लाठीबाज महिला, हाईवोल्टेज हंगामे का वीडियो वायरल
Sambhal Video: संभल के चंदौलीस में एक लाठीबाज महिला का हैरान करने वाले हाई वोल्टेज हंगामे का वीडियो सामने आया है. यहां बिजली का बकाया बिल न देने पर बिजली काटने चढ़े लाइनमैन को पीटने के लिए महिला लाठी लेकर सीढ़ी लगा खंभे पर चढ़ गई. मामला चंदोसी थाना इलाके के भेंतरी गांव का है.