Noida: अतिक्रमण हटाने पहुंची प्राधिकरण की टीम पर दुकानदार ने फेंकी समोसे की गर्म चटनी, भागते दिखे अधिकारी और कर्मचारी
Noida Authority: नोएडा के सेक्टर 72 में अतिक्रमण हटाने पहुंची प्राधिकरण की टीम को उस वक्त जान बचाकर भागना पड़ा जब गुस्साए दुकानदार ने गर्म समोसे की चटनी अधिकारियों और कर्मचारियों पर फेंक दी. इसके बाद अधिकारी और कर्मचारी जान बचाकर भागते हुए नजर आए.