Viral Video: संचिता बासु ने कहा `हां मुझे प्यार हुआ अल्लाह मियां`
Sep 10, 2022, 02:54 AM IST
सोशल मीडिया स्टार संचिता बासु का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह हरी साड़ी में नजर आ रही हैं. बड़े ही क्यूट और कातिलाना एक्सप्रेशन के साथ वह डांस कर रही हैं. संचिता अनिल कपूर, श्रीदेवी और उर्मिला मातोड़कर की सुपरहिट फिल्म जुदाई का गाना 'हां मुझे प्यार हुआ अल्लाह मियां' पर डांस कर रही हैं. उनका यह डांस वीडियो यूसर्ज को बेहद पसंद आ रहा है. देखें वीडियो...