Saand ka VIDEO : तहसील की छत पर चढ़े सांड का उत्पात, नीचे उतारने में पुलिस-प्रशासन को छूटे पसीने
Oct 06, 2022, 12:09 PM IST
Sand ka Video : उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के चरखारी तहसील (Mahoba Tehsil) परिसर में बुधवार को सांड एक कार्यालय की छत पर चढ़ गया. कार्यालय में सांड के घुसते ही अफरा-तफरी मच गई. उसे बाहर भगाने के चक्कर में हांकने पर वो धड़धड़ाते ऊपर चढ़ता चला गया. नगर पालिका कर्मियों को उसे उतारने में पसीना छूट गया.