Viral Video: क्या रेत में भी होती है Skiing, देखें रेगिस्तान में लड़की ने किया कमाल
Sand Skiing Video: बर्फीले मैदान और ढलानों पर स्कीइंग करते लोगों को तो आपने फिल्मों और शायद हकीत में देखा ही होगा, लेकिन क्या आपने कभी Sand Skiing देखी है. इस वीडियो में देखिये कैसे ये लड़की रेतीली पहाड़ियों पर स्कीइंग कर गर्दा उड़ा रही है.