Baghpat: तलाक देने पर पत्नी ने कोर्ट के बाहर उतारा पति का भूत, चप्पल से पीटने का वीडियो वायरल
Jun 22, 2023, 18:18 PM IST
Baghpat News: बागपत में पति और पत्नी के बीच अदालत के बाहर खूब मारपीट हुई. दरअसल बागपत डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की तारीख से वापस लौटते हुए पति-पत्नी और सास के बीच जमकर मारपीट हो गई. पति जाहिद ने संजीदा को अदालत के बाहर ही तीन तलाक दे दिया, जिसके बाद संजीदा ने जाहिद की चापल्लों से पिटाई कर दी. Watch Video