Kabir Maghar Mahotsav 2024: दर्शकों पर चला रवि किशन का जादू, सिंगर के गाने पर जमकर नाचे लोग
Kabir Maghar Mahotsav 2024: कबीर-मगहर महोत्सव के दूसरे दिन गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने भी माहौल जमा दिया. जिलाधिकारी संत कबीरनगर महेंद्र सिंह तंवर के आमंत्रण पर सांसद भी महोत्सव में पहुंचे थे. इसी बीच बॉलीवुड गायक असित त्रिपाठी ने मंच से ही उन्हें भी आने के लिए आमंत्रित किया. सिंगर के गाने पर लोगों ने जमकर डांस किया. वहीं रवि किशन को अपने बीच पाकर लोग बेहद रोमांचित दिखे. वीडियो देखिए