महिला के मकान पर कब्जा करने में घिरे सपा विधायक, बोले, `ये तो साजिश......`
Nov 09, 2022, 15:09 PM IST
Lucknow: सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ मामला गंभीर होता जा रहा है. महिला के भवन पर कब्जा करने के आरोप में लगातार उनपर सिकंजा कसता जा रहा है. इस मामले में विधायक इर्फान सोलंकी ने अपनी सफाई पेश की और खुद को निर्दोष बताया. देखिए क्या कुछ कहना है विधायक का...