Video: `गोरी नाचे रे नागौरी नाचे...` पर सपना चौधरी ने गांव की गली में बरपाया कहर, छम्मक-छम्मक लगाए ठुमके
Aug 27, 2022, 16:27 PM IST
Video: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी हमेशा ही अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं. उनके फैंस उनको डांसिंग क्वीन के नाम से भी जानते हैं. सपना चौधरी सोशल मीडिया पर हमेशा ही छाई रहती हैं. उनके गाने हमेशा ही ट्रेड होते रहते हैं. सपना चौधरी ने 'गोरी नाचे रे नागौरी नाचे...' पर धमाकेदार डांस किया है. आप भी देखें वीडियो..