Video: स्टेज पर सपना चौधरी ने दिखाया नशीला अंदाज, हरियाणवी गाने `नाचण की तोल` पर किया कमरतोड़ डांस
Sep 26, 2022, 16:09 PM IST
Sapna Choudhary Dance: सोशल मीडिया पर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) खूब पसंद की जाती है. सपना चौधरी अपनी खूबसूरती और डांसिंग स्किल्स से फैंस और ऑडियंस का दिल जीत लेती हैं. इस वीडियो में सपना सपना चौधरी (Sapna Choudhary)ने 'नाचण की तोल' (Nachan Ki Tol Out) पर जमकर कमर थिरकाई है. आप भी देखिए यह वीडियो.