‘शमशेरा’ के गाने `धिनक धिन धा.. धिनक धिन धा, बोलो हां जी हुज़ूर` पर थिरकीं सपना चौधरी, काले सूट में ढाया कहर
Aug 22, 2022, 10:45 AM IST
सोशल मीडिया पर आजकल डांस के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं जिनमें से कुछ वीडियो यूजर्स बहुत पसंद कर रहे हैं. हरियाणा की फेमस डांस सपना चौधरी आए दिन सोशल मीडिया पर धमाल मचाती रहती है. सपना का इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें सपना चौधरी शमशेरा के गाने ‘जी हुजूर’ की धुन पर थिरकती नजर आ रही हैं. वह डांस करते हुए रणबीर की तरह ही स्टेप्स से जमकर मैच खाती हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. आप भी देखें वीडियो...