सपना का डांस देख पब्लिक हुई बेहाल, स्टेप्स देख स्टेज पर बजने लगी जोर- जोर से तालियां
Mar 30, 2023, 13:00 PM IST
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने डांस वीडियो से हर किसी को दीवाना बना देती है. सपना जहां भी डांस करती है मेहफिल में चार चांद लगा देती हैं. अब ऐसे में सपना का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जिसमें वो रात में स्टेज ( night show) पर डांस करती हुई नज़र आ रही हैं. वीडियो में सपना हरियाणवी गाने 'पानी छलके' (Pani Chhalke) पर जमकर डांस करती हुई नज़र आ रही हैं. आप भी देखिए सपना चौधरी का ये वायरल डांस वीडियो...