WATCH: WATCH: देसी भाभी ने सपना चौधरी के हरियाणवी गाने पर जमकर मटकाई कमर, डांस का दीवाना हुआ इंटरनेट!
Aug 23, 2022, 20:58 PM IST
Sapna Choudhary Khesari Lal Yadav New Haryanvi Song 2022 Dance Video: हरियाणवी डांस क्वीन सपना चौधरी ( Haryanvi Dance Queen Sapna Choudhary) के गाने रिलीज होने के साथ ही धमाल मचाने लगते हैं. सपना चौधरी के गानों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. हरियाणवी डांस क्वीन के डांस स्टेप को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद करते हैं. सपना चौधरी और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के सुपरहिट हरियाणवी सॉन्ग (Superhit Haryanvi Song) 'मटक मटक' (Matak Matak ) पर देसी भाभी का डांस का (Desi Bhabhi Dance Video0 एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देसी भाभी जमकर कमर लचकाते हुए नजर आ रही हैं, जिसे इंटरनेट यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं.