Desi Dance: सपना चौधरी के गाने `लाड पिया..` पर भाभी ने किया कमाल का डांस, खूब हो रही चर्चा
Sep 01, 2022, 23:46 PM IST
Sapna Choudhary Laad Piya Song: हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का गाना लाड पिया रिलीज होने के बाद से ही बहुत फेमस हो गया. सपना चौधरी के गानों पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर डांस वीडियो बनाते हैं. वहीं, देसी क्वीन के एक और हरियाणवी गाने पर एक देसी भाभी का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें काली साड़ी में भाभी जमकर कमर मटकाती नजर आ रही हैं. वीडियो को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं.