स्टेज पर सपना चौधरी के चढ़ते ही पब्लिक ने किया शोर, पटियाला सूट में डांस देख बजाई तालियां
Jun 05, 2023, 15:54 PM IST
हरियाणी डांसर सपना चौधरी के डांस का आज हर कोई दिवाना है. सपना जहां कही भी डांस करती हैं महफ़िल में चार चांद लगा देती हैं. अब ऐसे में सपना का ये पुराना वीडियो फिर से छाया हुआ है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे सपना हरे रंग के पटियाला सूट में मस्त डांस करती हुई नज़र आ रही है. हर कोई उनके इस वीडियो का दीवाना हो गया है. आप भी देखिए...