lakhimchand ki tek : सरसों के खेत में सपना चौधरी जमकर थिरकीं , वीडियो सोशल मीडिया पर उड़ा रहा गर्दा!
Mar 12, 2023, 08:45 AM IST
Sapna Choudhary viral old video: हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते हैं, चाहे वीडियो पुराने हो या फिर नए सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. अब इसी बीच सपना का एक पुराना डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें सपना चौधरी सरसों के खेत में लख्मीचंद की टेक गाने पर जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही हैं. हर कोई सपना के डांस मूव्स और उनकी अदाओं को देख अपना दिल हार बैठे हैं. आप भी देखिए सपना का यह वीडियो..