सारा ने बर्थडे बैश में ढाया कहर, जीता लाखों का दिल
Jul 30, 2023, 22:58 PM IST
Watch News Viral: सारा आली खान रविवार को अपनी दोस्त त्रिशला गोवानी की बर्थडे पार्टी में पहुंची. यहां त्रिशला ने अपना जन्मदिन सारा के साथ केक काटकर मनाया. इसके बाद दोनों ने बच्चों को गिफ्ट्स भी बांटे. सारा के इस अंदाज को देखने वाले उनके दीवाने हो गए. फिलहाल सारा के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.