Agra News: पुलिस पर हमले के लिए पहले से तैयार थी सत्संगी वूमेन फोर्स, देखें साजिश का नया वीडियो
Agra Satsangi Attack on Police Case: आगरा में अवैध कब्जा हटाने गई पुलिस टीम पर सत्संगियों के हमले के मामले में एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हमले के लिए वूमेन फोर्स तैयार की जा रही है. बता दें कि रिक्शे पर बैठी एक महिला के इशारे पर वूमेन फोर्स कैसे पुलिस पर टूट पड़ी थी.