Satya Narayan Vrat: जानें सत्य नारायण भगवान के व्रत व कथा का महत्व, ये उपाय करने से होती संपूर्ण कार्य सिद्धि
Satya Narayan Vrat Katha And Upay: सत्य को नारायण के रूप पूजना ही भगवान सत्यनारायण की पूजा माना जाता है. पुराणों और धार्मिक ग्रंथों में कहा गया है कि संसार में एकमात्र नारायण ही सत्य हैं बाकी सब माया है. इसलिए अगर कोई मानव सच्चे मन से और पूरे विधि विधान से भगवान सत्यनारायण का व्रत, कथा और पूजा करता है तो उसके सभी कार्य सिद्ध होते हैं. और इस संसार में सुख भोगकर मोक्ष को प्राप्त होता है. इस वीडियो में ज्योतिष गुरु शिरोमणि सचिन आपको बताते रहे हैं सत्य व्रत यानी सत्य नारायण के व्रत, कथा, महत्व और उपाय, जिससे आपके संपूर्ण कार्य सिद्ध होंगे.